दिल्लीजम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान स्थित आतंकी समहों से बढ़ते खतरे के बीच विभिन्न राज्यों के आतंकवाद . राधा दस्तो (एटीएस) अथवा स्पेशल टास्क फोर्स के प्रमुखों की दिल्ली में एक कॉन्फ्रेंस हुई। , राष्ट्रीय जांच एजेंसी के नेशनल भारत मुसलमानों के कान्छास में राष्ट्रीय सुरक्षा कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने एटीएस के प्रमुखों और शीर्ष अधिकारियों को संबोधित किया। इस दौरान अजीत डोभाल ने कश्मीर में एनआईए के कामकाज की प्रशंसा की प्रशंसा की आर कहा कि एनआईए ने कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ जबरदस्त काम किया है। एटीएस प्रमुखों को संबोधित करते हुए एनएसए अजीत डोभाल ने कहा कि एनआईए ने कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ जो प्रभाव डाला है, वह किसी भी अन्य एजेंसी की तुलना में अधिक है। अजीत डोभाल ने कहा कि अगर किसी अपराधी को किसी राज्य का समर्थन प्राप्त के लिए बहुत अच्छा होती यह एक बड़ी चुनौती हैहै, तो यह एक बड़ी चुनौती है। कछ राज्यों को इसमें महारत हासिल है, हमारे मामले में पाकिस्तान ने इसे अपनी राज्य नीति का एक साधन बना लियाबैटससे पहले गीय जांच एजेंसी (एनआईए) केडीजी योगेश चंद मोदी ने सोमवार को कहा कि मोदी मोवा - आतंकी समह जेएमबी ने बिहार महाराष्ट्र और दक्षिण भारत में हलचल तेज कर दी है और 125 संदिग्धों के नाम सरक्षा एजेंसियों केसाथ साझा किए गए हैं। बताया जा रहा है कि इस सम्मेलन मनें सभी राज्यों के एटीएस प्रमुख शामिल हए। इसमें आतंकवाद के खिलाफ विस्तत कार्य योजना बनाने और विभिन्न राज्यों की एटीएस के बीच सहयोग बढाने पर बातचीत। इसे राीय जांच एजेंसी ने आयोजित किया है। क्या थी
एनआईए ने कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ जबरदस्त काम किया है: अजीत डोभाल